15 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय पर्व बड़े ही उल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया

अनुभूति विज़न सेवा संस्थान में विशेष बच्चों ने 15 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय पर्व बड़े ही उल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । और बच्चो के साथ उनकी किलकारियों में शामिल हुए संस्था के अधयक्ष श्री राकेश तिवारी जी, उपाध्यक्ष श्री पृथ्वीराज प्रपन्ना एवं कार्यकारी सदस्य C.A श्रीमती श्रुति अवस्थी जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे | किसी बच्चे ने शंकर जी बन कर नृत्य किया तो कीसी ने देश भक्ति का संगीत गाया, तो कुछ बच्चो ने समूह नृत्य कर इस तरह बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये

वही दूसरी और संस्था की संचालिका श्रीमती चंचल सलारिया जी भी संस्था के १५ बच्चो को ले कर सिमरोल के आई आई टी कोलेज गई, जहा पर उनका स्वागत व् अभिनन्दन किया गया, और संस्था के बच्चो ने वहाँ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुतत करे, देश भक्ति पर संजय, नाजिया कश्मीर गीता द्वारा गीत गाया गया | और कुछ बच्चो के समूह द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया |