अनुभूति विज़न सेवा संस्थान के विशेष बच्चों ने अपनी मेहनत और रचनात्मकता से रंग-बिरंगे दीये

अनुभूति विज़न सेवा संस्थान के विशेष बच्चों ने अपनी मेहनत और रचनात्मकता से रंग-बिरंगे दीये, तोरण एवं अन्य आकर्षक सजावटी सामग्री अपने हाथों से तैयार की है। इन बच्चों द्वारा बनाया गया प्रत्येक उत्पाद उनकी कला, लगन और आत्मविश्वास का प्रतीक है।

आपसे विनम्र निवेदन है कि इनका सामान खरीदकर न केवल अपने घर-आंगन को रोशन करें, बल्कि इनके मनोबल को भी बढ़ाएँ।

आपका छोटा सा सहयोग इनके लिए बड़ी प्रेरणा साबित होगा। 🌸✨

संपर्क करने के लिए : 9826744114

दूरभाष नम्बर: 0731-2992114